Menu
blogid : 5617 postid : 69

अक्षम नेतृत्व की प्रेतछाया मेँ कराहता भारत

शब्दस्वर
शब्दस्वर
  • 85 Posts
  • 344 Comments

हमारे देश की आज जो हालत हो गई है उस पर सभी देशवासियोँ का चिन्तित होना स्वाभाविक है । आजादी के बाद से ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद जारी है । हमारे देश का नेतृत्ल कर रही सरकारेँ इसके स्वाभिमान तथा सीमाओँ की रक्षा करने मेँ बुरी तरह से असफल रही हैँ । इसी कारण से देश का संचालन कर रही सरकार की निष्ठा भी संदेह के घेरे मेँ है । अपने जन्म के समय से ही पाकिस्तान तथा बंगलादेश क्रूर तथा अमानवीय हथकंडोँ से भारतमाता को घायल करते रहे हैँ जिसको अनदेखा करके हमारी सरकार ने हर बार अक्षम्य अपराध किया है । हमारी सरकार वार्ता ही करती रहती है जबकि पाकिस्तान यह नहीँ चाहता । हम सीमाओँ पर मोमबतियां जलाते है लेकिन वह बदले मेँ प्रशिक्षित आतंकी भेजकर गोलाबारी करता है । इससे लगता है कि अंग्रेजोँ के मानसपुत्र हमारे देश के तथाकथित सैकुलर नेताओँ के हृदय मेँ देश के लिए कोई स्थान नहीँ है । इनकी आत्मा मर चुकी है । गत दिनोँ पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी जब हमारे विदेश मंत्री से दोस्ती का हाथ मिला रही थी तो उसी दौरान पाकिस्तान की नापाक सेना सीमा पर कारगिल दोहराने की कोशिश मेँ हमारे दो सैनिकोँ के सर कलम कर अपने साथ ले गये । इससे पहले बंगलादेश ने भी हमारे सैनिकोँ को मौत के घाट उतार कर उनके मृत शरीर पशुओँ की तरह डण्डोँ से लटकाकर हमेँ सौँपे थे । देश के सैनिक देश की संप्रभुता और शक्ति के प्रतीक होते हैँ जिनकी रक्षा करने मेँ केँद्र सरकार बुरी तरह से नाकाम रही है । बार बार जेहादी आतँकवादी घुसपैठ व भारतीयोँ नागरिकोँ पर अत्याचार करना यही पाकिस्तान का एजेण्डा है । देश की सरकार चला रहे हमारे नेताओँ को तो चुल्लू भर पानी मेँ – – – चाहिए । आज संसद समेत देश का कोई भी भाग सुरक्षित नहीँ है । केँद्र सरकार सभी प्रकार से देश की रक्षा करने मेँ नाकारा साबित हुई है । इसकी छत्रछाया मेँ देश लुट रहा है तथा यह भ्रष्टाचारियोँ और घोटालेबाजोँ को बचाने मेँ लगी हुई है । देश की जनता को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए । आज देश को एक मजबूत , राष्ट्रीय स्वाभिमान से भरपूर , ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ सरकार की आवश्यकता है । आज भारत को यह स्पष्ट तौर पर जान लेना चाहिए कि पाकिस्तान को सभी प्रकार के संसाधन तथा ऊर्जा अमेरिका व चीन से प्राप्त हो रहे हैँ । इसलिए भारत को अपनी सभी समस्याओँ का हल स्वयं ही करना होगा । देशवासियोँ को यह भी अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि देश की सुरक्षा के लिए नाकाम यह सरकार उन्हीँ के वोटोँ से चुनकर आई है । अतः सभी मतदाताओँ को वोट देते समय देश हित का विचार विशेष रुप से करना चाहिए । इस प्रकार हमारी सेना को मुक्त रुप से भारत माँ पर किए गये एक एक आघात का बदला लेने का सुअवसर प्राप्त होगा ।
* ~ * ~ * ~ * ~*
– सुरेन्द्रपाल वैद्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh